भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए समस्या समाधान शिविर का होगा आयोजन
हनुमानगढ़। भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान हेतु हनुमानगढ़ जिले की भादरा और नोहर तहसील में पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं की पेंशन, दस्तावेज़ीकरण, बैंकिंग और अन्य प्रशासनिक समस्याओं का निराकरण करना है। शिविर में भाग लेने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश), डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और स्पर्श पोर्टल से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाने की सलाह दी गई है। इससे उन्हें शिविर में अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त करने में सुविधा होगी। यह शिविर दो स्थानों पर 25 मार्च 2025 को गांधी पार्क पेंशनर भवन, भादरा में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक, वहीं 27 मार्च, 2025 को पूर्व सैनिक समिति, डिग्री कॉलेज के पास, नोहर में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं से अनुरोध किया है कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।
Tags:
हनुमानगढ़