E-Manas/ई-मानस

E Manas

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन

जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक 

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना पर हुई व्यापक चर्चा

बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ाने को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

हनुमानगढ़बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में किए गए कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्री काना राम ने की, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में शिक्षा एवं पुलिस विभाग के समन्वय से ब्लॉक स्तर पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, हर माह के चौथे गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी जन्मोत्सव मनाने की योजना बनाई गई। एकल बालिका योजना के तहत नसबंदी करवाने वाली माताओं को प्रोत्साहित करने पर भी चर्चा हुई। बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की महिला पुलिस कर्मियों के माध्यम से जिले के बालिका विद्यालयों में ट्रैफिक नियमों, नवीन कानून व्यवस्था, आत्मरक्षा कैंप एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालाएं आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। शिक्षा और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने के लिए ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम शुरू करने की पहल की गई है। योजना के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत भवन एवं विद्यालयों के बाहर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना संबंधी नारों का लेखन करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मूलभूत आवश्यक सामग्री जैसे कारपेट और वजन तौलने की मशीन उपलब्ध कराने पर भी विचार किया गया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीलम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कुलदीप बराड़, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रेमा राम, जिला रोजगार अधिकारी विनोद गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों से बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और समग्र विकास को बल मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए ये कदम बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस