जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सुने परिवाद, आई 47 परिवेदनाएं
आमजन की परिवेदनाओं का किया त्वरित निस्तारण
संपर्क पोर्टल की ग्रीवेंस का समयबद्ध गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शिता और समयबद्धता से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नियमित रूप से त्रिस्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में, गुरुवार को जिला कलेक्टर श्री काना राम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने परिवादियों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों को नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत करने, स्वीकृत खालों के निर्माण, रास्ते खुलवाने, बाराबंदी, गंदे पानी की निकासी जैसी समस्याओं के साथ-साथ राजस्व, विद्युत, जलदाय, शिक्षा और चिकित्सा विभागों से संबंधित कुल 47 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। इसके साथ ही हरिपुरा में आरडीएसएस अंतर्गत कार्य, सीमाज्ञान करवाने, मनरेगा, पेंशन इत्यादि को लेकर परिवेदनाएं प्राप्त हुई। जंडावाली में पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामवासियों ने परिवाद सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में पुरानी पेयजल टंकी से पेयजल सप्लाई होता था, परंतु नवनिर्मित पेयजल टंकी की अत्यधिक दूरी होने से घरों में पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा है। जिला कलेक्टर ने पीएचईडी एईएन को दो दिन में समाधान के निर्देश दिए। पीएचईडी एक्सईएन ने बताया कि मौके पर जेईएन ने निरीक्षण किया है, शीघ्र ही पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी।