E-Manas/ई-मानस

E Manas

पंचायती राज संस्थाओं का गठन

हनुमानगढ़ जिले में अब होंगी 11 पंचायत समितियां, 330 ग्राम पंचायतें 

हनुमानगढ़ जंक्शन, गोलूवाला, पल्लू और राजपुरा चार नई पंचायत समिति, 68 नई पंचायतें गठित

प्रारूप प्रकाशन कर 6 मई तक मांगी आपत्ति

हनुमानगढ़। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन/ पुनर्सीमांकन/ नवसृजन के प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया गया है। प्रस्ताव के तहत जिले में 4 नई पंचायत समितिया और 68 नई ग्राम पंचायतें गठित की गई है जबकि 6 पंचायतों को शहरी क्षेत्र शामिल होने के कारण विलोपित किया गया है। जिले अब 7 पंचायत समितियों से बढ़कर 11 पंचायत समिति व 268 ग्राम पंचायत से बढ़कर 330 ग्राम पंचायतें होंगी। प्रस्ताव के अनुसार भादरा ने नई पंचायत समिति राजपुरा होगी जिसमें 34 ग्राम पंचायत, भादरा पंस में 20, हनुमानगढ़ जंक्शन में 27, हनुमानगढ़ टाउन पस में 27, पीलीबंगा में 25, गोलूवाला में 19, पल्लू 25, संगरिया में 28. टिब्बी 33 व रावतसर में 30 ग्राम पंचायतें होगी। हालांकि निर्धारित 2550 से कम मतदाता वाली सबसे अधिक पंचायतें भादरा में गठित की हैं।खास बात है कि इस पुनर्गठन के प्रस्ताव में थालड़का को नोहर से रावतसर और डबली को हनुमानगढ़ जंक्शन, खिनानियां को टिब्बी से नोहर पंचायत समिति में शामिल कर ग्रामीणों को बड़ी राहत देने का प्रयास किया गया है। इसने ग्रामीणों को पंचायत समिति से संबंधित कायों के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, जिससे धन और समय की बचत होगी। रावतसर से पल्लू को नई पंचायत समिति बनाया गया है।जिसमें नोहर से 4 गांवों कालासर सिरंगसर, कानसर, देवासर व ननाऊ को शामिल किया है। बता दें कि पुर्नगठन से पहले जिले में पंचायतीराज में जनसंख्या 1411958 एवं 1902 गांव थे। पुनर्गठन के बाद 1856 गांव रह गए, जिसमें नगरीय निकाय में शामिल होने के कारण 6 ग्राम पंचायतें विलोपित हो गई हैं।

नवसृजित 4 नई पंचायत समितियों में ये पंचायतें होगी शामिल

1. गोलूवाला, जनसख्या-65672: 6 एसजी भागसर, लिखमीसर, खरलियां, खोथावाली, सूरावाली, अमरसिंह वाला, उमेवाला, कान्हेवाला, सरावांवाला, लौंगवाला, लखासर, हांसलिया, अयालकी, हरदयालपुरा, 36 एमओडी, 47 एलएलडब्ल्यू, 1 टीके डबल्यू 2 एलकेएस बिलौचां वाला, 6 एलजीडब्ल्यू सदसिंहवाला पंचायत शामिल होगी। 36 एमओडी 1 टीकेडब्ल्यू-ए, 2 एलकेएस व 6 एलजीडबल्यू नई बनाई गई है। गोलूवाला निवादान व सिहागानको पालिका गोलूवाला में शामिल होने के कारण विलोपित किया गया है।

2. पल्लू, जनसंख्या 87540: माहेला, दनियासर, धांधूसर, केलनिया, पुरबसर, नैयासर, मालासर,बिसरासर, पोहड़का, बरमसर, झेदासर, न्यौलखी, मोटेर, पल्लू, कानसर, सिरंगसर, नन्नाऊ, नवसृजित चांदेडी बड़ी, 8 केकेएम, सीरासर, देवासर, रामकां, स्वरूप देसर, ढाणी लेघान, कालासर।

3. हनुमानगढ़ जंक्शन। ज़ोरावरपूरा, उत्तम सिंह वाला, 

बनवाला, पक्कासहारणा, मक्कासर, नवां, गाहडू, श्रीनगर, 31 एसएसडब्ल्यू, मानुका, धोलीपाल, जोडकिया 6-8 एलएलडब्ल्यू रोडांवाली, हिरणावाली, जंडावाली, पक्काभादव, ढालिया, 24 एलएलडब्ल्यू बी, चिस्तियां, डबलीबास पेमा, डबलीबास मिढा रोही, डबलीबास मौलवी, डबलीबास चुगता, मलकोका, डबलीबास सरदारा व 1एलजीडब्ल्यू। 

4. राजपुरा (8 बीएचडी), मुंसरी, रासलाना, जाटान, घेऊ, नुवां, कणाऊ, कुंजी, घोटडा खालसा, मलसीसर, बोझला, रामसरा, डूंगराना, राजपुरा, धोलपालिया, कलाना, किराड़ाबड़ा, मुदडिया बड़ा, अलायला, श्याेटाडा, भाड़ी, रामबास, अनूपशहर, मोठसरा, भिनाई, उत्तरादाबास, डोभी, भांगवा, रामगढ़िया, जोगीवाला, सूरतपूरा, अजीतपुरा, बूढ़ेर, भानगढ़, गढ़डा।

इन ग्राम पंचायतों की बदली पंचायत समिति, दी राहत

थालड़का को नोहर से रावतसर, डबली को हनुमानगढ़ जंक्शन, खिनानियां को टिब्बी से नोहर पंचायत समिति में शामिल कर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास भी किया है।

इन पंचायत समिति में नई ग्राम पंचायत का किया नवसृजन 

हनुमानगढ़ः दूधवाली ढाणी, 19 एसएसडब्ल्यू, नंदराम की वाणी, चक हरिपुरा, जोरावरपुरा, गाहडू, ढालिया, 24 एलएलडब्ल्यूबी, चिस्तियां, मलकोका, डबलीबास सरदारा (4-7 एमओडी) व 1 एलजीडब्ल्यू को नई पंचायत बनाया गया है। वहीं, 2 केएनजे, सतीपुरा, चक ज्यालासिंहवाला व कोहला को नगरपरिषद में शामिल होने के कारण विलोपित किया।

भादरा: डूंगरबास, चक चिड़ियागांधी, बेर, रतनपुरा, नुवा, घोटडा खालसा, रामसरा, धोलपालिया, श्योराटाडा, रामबास, बूढ़ेर नई पंचायत गठित।

नोहरः धिराना, सुरजनसर, भावलदेसर, भगवानसर, जोजासर, मालिया,  ढाणी लाल खां, भगवान, ललानाबास नथवानिया, रानीसर, 7 केएनएन, 16-17 केएनएन नई पंचायत का गठन किया गया है 

टिब्बी: भूरानपुरा (11 आरडब्ल्यूडी), 5 केएचआर (माणक टिब्बी), 4-5 आरडब्ल्यूबी,12 डीबीएल व 13 सीडीआर नई पंचायत बनी है। 

संगरिया: इसमें 1 डीएलपी व 14 एमकेएस ग्राम पंचायत नई गठित की गई है।

रावतसर: इसमें किकरालियां, 8 एनडब्ल्यूडी, 7 डीडब्ल्यूएम, गधेली बारानी ढाणी,  राइकान, 2 केबीएम, 34 आरडब्ल्यूडी, 27 आरडब्ल्यूडी पंचायत नई बनाई गई हैं। थालड़का को पंस नोहर से रावतसर में स्थानांतरण के लिए पुर्नगठित किया।

पीलीबंगा : 36 एमओडी 47 टीकेडब्ल्यू-ए (सिंहपुरा), 17 पीबीएन अहमदपुरा, 6 एलजीडब्ल्यू सदासिंहवाला, 2 एलकेएस बिलोचांवाला, । बीआरपी समरा सर, 13 एसटीबी (ओढ़ावाली ढाणी), 40 एनडीआर, 2 एनएम ठाकरुवाला, 51000 आरडी नई ग्राम पंचायत होंगी।

पंचायती राज संस्थाओं में पुनर्गठन के प्रस्ताव का किया प्रकाशन, 6 मई तक दर्ज आपत्तियों का 13 मई तक करेंगे निस्तारण

जिला कलेक्टर कानाराम ने बताया कि  "पंचायती राज संस्थाओं में पुनर्गठन के तहत प्रस्ताव का प्रकाशन कर दिया है। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो वह 6 मई  तक एसडीएम, तहसीलदार या कलेक्टर कार्यालय में आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके बाद 13 मई तक निर्धारित एक महीने की समय अवधि में प्राप्त आपतियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुमोदन करके राज्य सरकार को भेजा जाएगा।"

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस