जिला कलेक्टर ने किया खरीद केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
हनुमानगढ़। समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद सुचारू रूप से सम्पन्न हो इसलिए जिला कलेक्टर श्री काना राम ने गुरुवार को विभिन्न खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने पक्का सहारना, गोलुवाला, पीलीबंगा एवं डबली राठान स्थित खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपज बेचने आए कृषकों से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में सरकारी मूल्य पर खरीद के लिए 58 क्रय केंद्र बनाए गए है। राज्य सरकार द्वारा घोषित 150 रुपए के बोनस से किसानों को राहत मिलेगी, और उनको उपज का अधिक मूल्य मिलेगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले द्वारा राजस्थान में समर्थन मूल्य की खरीद का लगभग आधा गेहूं खरीदा जाता है। इस बार भी जिले के लिए 88.14 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार ने 150 रुपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त समर्थन मूल्य बढ़ाते हुए 2575 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं की खरीद की जा रही है। सभी अधिकारियों को खरीद एजेंसियों यथा एफसीआई एनसीसीएफ एवं तिलम संघ से संवाद करते हुए आगामी दो माह तक राजकीय दायित्व के साथ-साथ इसे उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए है। इस मौके पर उनके साथ कृषि विपणन उपनिदेशक श्री डीएल कालवा, हनुमानगढ़ एसडीएम श्री मांगीलाल, पीलीबंगा तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, मंडी सचिव श्री विष्णुदत शर्मा सहित कृषक, व्यापारी मौजूद रहे।