E-Manas/ई-मानस

E Manas

खनिजों की सुरक्षा और अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण

हनुमानगढ़ जिले में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई, 

जिले में अवैध खनन के 12 प्रकरण दर्ज, 

194.60 मीट्रिक टन खनिज जब्त, 7.94 लाख रुपए जुर्माना वसूला




हनुमानगढ़। खनिजों की सुरक्षा और अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में जिले में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई की गई है।  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में खनिजों के महत्व को देखते हुए वैध खनन को प्रोत्साहित करने और अवैध खनन पर पूर्णतः रोक लगाने की आवश्यकता पर बल दिया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों तथा खान, वन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को समन्वित प्रयासों के साथ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।इन निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में जिला स्तरीय खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। अभी तक खान विभाग द्वारा जिले के रावतसर, पल्लू, नोहर, भादरा और पीलीबंगा खनिज क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान खनिज जिप्सम के 5 प्रकरण दर्ज कर 4.26 लाख रुपए शास्ति वसूली गई। ईंट मिट्टी के अवैध परिवहन के 5 प्रकरणों में 1.33 लाख रुपए की शास्ति वसूली गई। मैसनरी स्टोन के 2 प्रकरण दर्ज कर 2.34 लाख रुपये की शास्ति वसूली गई। कुल मिलाकर 12 प्रकरणों में 194.60 मीट्रिक टन खनिज जब्त किए गए तथा 7.94 लाख रुपए की राशि शास्ति स्वरूप वसूली गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अवैध खनन के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस