जिले के किसानों को मिले बोनस का लाभ - जिला कलेक्टर
रास्ता खोलो अभियान, हिटवेव, पेयजल आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश
हनुमानगढ़। रास्ता खोलो अभियान, सीमाज्ञान, पेयजल डिग्गियों के भराव व्यवस्था, हिटवेव को लेकर तैयारी, गेहूं एवं अन्य फसलों की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद व्यवस्था, अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही, हरियालों राजस्थान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने गुरुवार को सभी ब्लॉक के एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिला कलेक्टर ने बंद रास्तों को खुलवाने, वर्षों से बिना राजस्व रिकॉर्ड के अंकन के चले आ रहे रास्तों का अंकन करने, सीमाज्ञान के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने संस्थाओं, एनजीओ के सहयोग से प्याऊ लगवाने, परिंडे बंधवाने, हिटवेव से बचाव के लिए पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए, सार्वजनिक एवं निजी भूमि क्षेत्रों का चिह्निकरण कर सख्त कार्यवाही करें। हरियालों राजस्थान अंतर्गत मानसून में किए जाने वाले पौधरोपण की तैयारियां अभी से शुरू कर दे। पौधारोपण के साथ ही सुरक्षा प्लान भी तैयार करें।भीष्ण गर्मी को देखते हुए शहर एरिया, अस्तपालों, बस स्टैंडो के नजदीक टेंट लगाकर, छाया एवं ठंडे पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पशुओं के लिए खेलियों को पानी से भरा रखें। गेहूं की सरकारी मूल्य पर खरीद सहित बोनस का लाभ जिले के किसानों को मिले। बाहरी राज्यों के व्यापारियों द्वारा अवैध बेचान न हो, इसपर विशेष ध्यान दिया जाए।पीएचसी एवं सीएचसी पर डॉक्टर एवं नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित हो। छुट्टी पर जाने वाले चिकित्सकीय कार्मिकों के स्थान पर अन्य चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति हो। कोई भी पीएचसी एवं सीएससी बिना डॉक्टर, नर्स के नहीं रहे। ग्राम पंचायत में पौधशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें। पौधारोपण के साथ ही सुरक्षा प्लान बनाएं। पौधों का विशेष ध्यान रखें।