21 अप्रैल को मानस नशामुक्ति अभियान के तहत जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
हनुमानगढ़। जिले में नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे मानस अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में अप्रैल, 2025 के माह में शतरंज प्रतियोगिता (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन 21 अप्रैल को जिला स्तर पर किया जाएगा। यह प्रतियोगिता हनुमानगढ़ जंक्शन के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भू-अभिलेख कार्यालय हॉल में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग को दो श्रेणियों—6 से 12 वर्ष, 13 से 17 वर्ष, तथा 17 वर्ष से अधिक में कॉमन (वरिष्ठ वर्ग)—में विभाजित किया गया है। सफल आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित विभागों व अधिकारियों को सौंपी गई है, जिनमें प्रतियोगिता स्थल की व्यवस्था, मंच व पेयजल व्यवस्था, कम्प्यूटर व साउंड सिस्टम, भोजन, चिकित्सा सुविधा, निर्णायक एवं खेल सामग्री की व्यवस्था शामिल है। यह आयोजन युवाओं में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम है, जिससे खेलों के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ेगी।