E-Manas/ई-मानस

E Manas

गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का किया टीकाकरण

आयोजन : जिलेभर में मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया, चिकित्सा अधिकारियों ने किया निरीक्षण




हनुमानगढ़। मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन-डे) पर 17 अप्रेल गुरुवार को जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आवश्यक टीके, नि:शुल्क दवाइयां तथा उन्हें उचित खान-पान एवं पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। नवजात शिशुओं को भी टीके लगाए गए एवं आवश्यक ड्रॉप्स पिलाई गई। जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने एमसीएचएन-डे एवं कोल्ड चैन प्वाईंट का सघन निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 17 अप्रेल गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण सत्र पर बीसीएमओ एवं मेडिकल ऑफिसर्स द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं और परिजनों को मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के विषय में बताया गया और खानपान संबंधी जानकारी दी गई। टीकाकरण सत्रों के दौरान आशा सहयोगिनी और नर्सिंग स्टाफ ने उल्लेखनीय योगदान दिया। अधिकारियों ने चिकित्सा संस्थानों में गर्मी एवं लू से संबंधित की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस