बढ़ती गर्मी के चलते सीएमएचओ एवं पीएमओ ने जिला अस्पताल की जांची व्यवस्थाएं
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा अन्य चिकित्सा संस्थानों पर भी व्यवस्थाओं की होगी जांच
हनुमानगढ़। बढ़ती गर्मी को देखते हुए आज सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा एवं पीएमओ डॉ. शंकर सोनी ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जिला अस्पताल में वार्ड व बैड्स की व्यवस्था, कूलर, पंखे, एसी, विभिन्न स्थानों पर मरीजों एवं अन्य लोगों के लिए पानी की व्यवस्था एवं दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं को जांचा-परखा जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर से भी वीसी के जरिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के तहत आज उन्होंने एवं पीएमओ डॉ. शंकर सोनी ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डॉ. शर्मा ने बताया जिला अस्पताल ट्रोमा सेंटर के पास मरीजों एवं आमजन के लिए पानी की व्यवस्था कर दी गई है। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर पानी के कैम्पर रखवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था अनुरुप पानी के कैम्पर भी बढ़ा दिए जाएंगे। मरीजों के लिए एक डेडीकेटिड वार्ड बनाया गया है, जहां पर 10 बैड्स रिजर्व रखवा दिए गए हैं। इनमें भी कूलर, पंखों की व्यवस्था करवा दी गई है। आईसीयू के पास भी पानी के कैम्पर एवं मटके रखवा दिए गए हैं। इसके अलावा दवाइयों की भी व्यवस्था भी कर दी गई है। उन्होंने वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बात की और मिल रहे उपचार के लिए बारे में जानकारी ली। डॉ. शर्मा ने बताया जिले के अन्य चिकित्सा संस्थानों (सीएचसी/पीएचसी) पर भी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी। पीएमओ डॉ. शंकर सोनी ने बताया कि वार्ड में 10 बैड्स के अलावा दो बैड आपात स्थिति के लिए रखवा दिए गए हैं। जिला अस्पताल के स्टाफ को निर्देशित कर दिया गया है कि जिला अस्पताल में सभी पंखों की जांच, कूलर में पानी, एसी की नियमित जांच की जाए। जरूरत होने पर कूलर और एसी क्रय कर लिए जाएंगे। जिला अस्पताल में स्थापित वाटर कूलर भी सही करवा दिए गए हैं एवं जगह-जगह पर पानी के कैम्पर एवं मटके रखवा दिए गए हैं, जो गर्मी के बढऩे पर बढ़वा दिए जाएंगे। मटकों में ठण्डा पानी भरने के लिए स्टाफ की डयूटी लगा दी गई है। जिला अस्पताल में ओआरएस कॉर्नर भी स्थापित कर दिए गए हैं। जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों की नियमित रिर्पोटिंग भी राज्य स्तर पर भिजवाई जा रही है।