MrJazsohanisharma
E-Manas/ई-मानस

E Manas

उपस्वास्थ्य केन्द्र ललाना हुआ क्वॉलिटी सर्टीफाइड

आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र ललाना अब क्वॉलिटी सर्टीफाइड 

तीन साल में उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 3.78 लाख रुपये

जिले में अब तक 25 चिकित्सा संस्थान हुए क्वालिटी सर्टीफाइड

हनुमानगढ़। खण्ड नोहर का आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र ललाना अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टीफिकेशन (एनक्यूएएस) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं। नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र ललाना को 87.06 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना मिली। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री कानाराम के मार्गदर्शन में जिले के 24 चिकित्सा संस्थानों के साथ एक और संस्थान के जुडऩे से अब कुल 25 चिकित्सा संस्थान एनक्यूएएस सर्टीफाइड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र ललाना चिकित्सा संस्थान को 1,26,000 रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे। इस तरह चिकित्सा संस्थान को आगामी तीन वर्ष में 3,78,000 रुपए मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने रावतसर बीसीएमओ एवं एनक्यूएएस के नोडल अधिकारी डॉ. मनिंद्र सिंह एवं समस्त स्टाफ को जिले में अब तक 25 चिकित्सा संस्थानों का एनक्यूएएस सर्टीफिकेशन होने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि विभाग को शुक्रवार सुबह नेशनल हैल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, नई दिल्ली से प्राप्त पत्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र सहारणी को 87.06 प्रतिशत अंक मिलने की सूचना मिली। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि रावतसर बीसीएमओ एवं एनक्यूएएस के नोडल अधिकारी डॉ. मनिंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला क्वालिटी टीम के पूर्ण सहयोग से नोहर के पूर्व बीसीएमओ डॉ. प्रदीप कड़वासरा की देखरेख में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कर्मचारी सीएचओ विनोद कुमार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावित्री देवी, ब्लॉक टीम सदस्य सीएचओ सुमन,  ब्लॉक आशा सुपरवाइजर उर्मिला द्वारा टीम वर्क में कार्य करने पर संस्थान एनक्यूएएस सर्टीफाई हुआ। डॉ. मनिन्द्र सिंह ने बताया कि जिला क्वालिटी टीम सदस्य फार्मासिस्ट सन्नी ग्रोवर, नर्सिंग ऑफिसर धर्मपाल छींपा ने सराहनीय प्रयास किये। सराहनीय प्रयास और पूर्ण सहयोग की बदौलत आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र ललाना को यह सर्टीफिकेशन मिल सका। उन्होंने बताया जिले में अब एमजीएम जिला अस्पताल सहित 23 अन्य चिकित्सा संस्थानों के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केन्द्र ललाना भी एनक्यूएएस युक्त चिकित्सा संस्थान बन गया हैं।

E-Manas/ई-मानस

Post a Comment

Previous Post Next Post