किशनपुरा दिखनादा में 2000 पौधों के साथ वृहद पौधारोपण कार्यक्रम
"हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का आह्वान
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की हरियालो राजस्थान पहल के तहत सघन वृक्षारोपण अभियान को लेकर ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा में मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी श्री राजीव यादव ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि सरपंच श्री तानाराम रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2000 से अधिक पौधे रोपे गए।
विकास अधिकारी श्री राजीव यादव ने कहा कि राजस्थान में इस वर्ष हरियाली तीज के अवसर पर एक साथ 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ जिला भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से एक पेड़ अपनी मां के नाम का लगाने और हर व्यक्ति को कम से कम पांच पौधे लगाने की अपील की।
जिला प्रवक्ता श्री नीपेन शर्मा ने पौधों के संरक्षण और महत्व पर जागरूकता बढ़ाते हुए प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ग्रामीणों को समझाया कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। उन्होंने पौधों को संरक्षित रखने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया। सहायक अभियंता श्रीमती मीनाक्षी सहारण व युवा ग्रामीण प्रेमराज ने भी ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण में पौधों की भूमिका के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी श्री राजीव यादव ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिला पूरे संभाग में पौधारोपण के मामले में अग्रणी है। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत, सरकारी संस्थानों और ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी शिवचरण मीणा, प्रेमराज, बृजलाल, महिपाल, साजनराम, रामजीलाल, मनोहरलाल, इमीलाल, सुमन सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने पर्यावरण सरंक्षण हेतु पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
___
Post a Comment