यातायात पुलिस का विशेष अभियान

हनुमानगढ़ एसपी हरी शंकर के निर्देशन में यातायात पुलिस का विशेष अभियान

जक्शन बाईपास रोड से 10 बुलेट और एनफील्ड मोटरसाइकिल सीज, पटाखे बजाने वाले के

हनुमानगढ। हनुमानगढ़ एसपी के निर्देशानुसार यातायात प्रभारी अनिल चिंदा के नेतृत्व में आज एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें बाईपास रोड स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न कॉलेज के पास 10 बुलेट और एनफील्ड मोटरसाइकिलों को सीज किया गया। यह सभी मोटरसाइकिलें मॉडिफाई किए गए साइलेंसर तथा प्रेशर हॉर्न के साथ दौड़ाई जा रही थीं, जिनसे तेज आवाज के साथ पटाखे जैसे धमाके हो रहे थे। यह कार्यवाही युवाओं द्वारा नियमों की अवहेलना करने पर की गई। थाना प्रभारी अनिल चिंदा ने जानकारी दी कि इस तरह के साइलेंसर न केवल ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं, बल्कि आमजन की शांति और सुरक्षा में भी बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर चलाया जाएगा ताकि शहर की यातायात व्यवस्था और जनसुरक्षा बनी रहे। उन्होंने बाइक सवारों से अपील की कि वे अपनी बुलेट या एनफील्ड मोटरसाइकिलों में केवल कंपनी द्वारा निर्धारित मानक साइलेंसर ही लगवाएं। यदि कोई व्यक्ति मॉडिफाई साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न के साथ पाया गया, तो उसकी बाइक सीज की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस के कांस्टेबल विजय स्वामी,वासुदेव,सुनील कुमार,अजय काकड़,गुरदिता सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे अभियान युवाओं को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post