राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर व्याख्यान का हुआ आयोजन, नई शिक्षा नीति एक गतिक ड्राफ्ट है: डॉ विशिष्ठ
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थी के बहुआयामी विकास हेतु महत्वपूर्ण है: प्राचार्य डॉ. सोनी
टिब्बी। नगर के राजकीय महाविद्यालय में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की हनुमानगढ़ जिला इकाई के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महासंघ जिला-सथिद डॉ. रोहिताश वशिष्ठ रहे। डॉ वशिष्ठ ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आवश्यकता लागू करने में आ रहे व्यवधानों एवं नीति की मूल उद्देशिकाओं पर प्रकाश डाला डॉ. वशिष्ठ द्वारा कहा गया कि नई शिक्षा नौति एक गतिक ड्राफ्ट है। इसमें विद्याधी हित में मल्टी डिसीप्लीनरी अना डिसीपतीतरी मल्टीपल एन्ट्री एवं मल्टीपल एग्जिट का प्रावधान किया गया है। इस नीति में स्नातक पाठ्यक्रम में शोध परक दृष्टि को रखते हुए चार वर्षीय करीक्यूलम तैयार किया गया है। नीति में विद्यार्थी को केन्द्र में मानकर, अध्ययन विद्या का चुनाव करने का स्वतंत्र विकल्प विद्याधी के पास है। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुभाष सोनी द्वारा नई शिक्षा नीति पर अपने विचार रखते हुए कहा गया कि यह शिक्षा नीति विद्यार्थी के बहुआयामी विकास हेतु महत्वपूर्ण है तथा उनके द्वारा आए हुए अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया गया।
Post a Comment