E-Manas/ई-मानस

E Manas

50 वर्षों से बंद रास्ते को खुलवाया

50 वर्षों से बंद मंजूरशुदा रास्ता खुला, गांव कुलचंद्र को मिली बड़ी राहत


हनुमानगढ़/टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत कुलचंद्र में आयोजित जनकल्याण शिविर ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। गांव में पांच दशकों से बंद पड़ा मंजूरशुदा रास्ता आखिरकार प्रशासनिक पहल से बहाल हो गया। इससे ग्रामीणों में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास और आभार की भावना गहराई।

कुलचंद्र के चक 6 सीडीआर व 7 सीडीआर क्षेत्र में लगभग चार बीघा लंबाई का मंजूरशुदा रास्ता बीते 50 वर्षों से बंद था। यह रास्ता गांव की मुख्य फिरनी, बिजलीघर, ग्राम पंचायत कार्यालय और खाराखेड़ा से जोड़ने का प्रमुख मार्ग था। लंबे समय से बंद रहने के कारण ग्रामीणों को खेत, स्कूल, पंचायत भवन और अन्य आवश्यक स्थलों तक पहुँचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।

शिविर के दौरान राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस रास्ते को चिन्हित किया और तत्काल अतिक्रमण हटाकर मार्ग को पुनः चालू करवाया। चक 6 सीडीआर तथा चक 7 सीडीआर से जुड़े रास्ते को खोला गया। इस कार्यवाही से किसानों और आमजन को आवागमन में जो वर्षों की असुविधा थी, वह समाप्त हो गई।

ग्राम पंचायत प्रशासक व ग्रामीणों ने जताया आभार

ग्राम पंचायत कुलचंद्र के प्रशासक श्री विनोद जाट ने प्रशासन की तत्परता को सराहते हुए कहा कि यह रास्ता केवल जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि गांव की जीवनरेखा है। इसे खोलने से ग्रामवासियों को आवागमन, कृषि कार्यों और आपात सेवाओं में बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने सरकार और राजस्व अधिकारियों का आभार जताया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, गिरदावर श्री राम सिंह शेखावत, सहारणी हल्का पटवारी श्री राधेश्याम सहित अन्य राजस्व अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post