घग्घर नदी के तटबंधों की निगरानी के लिए नियुक्त किए अधिकारी- कर्मचारी
टिब्बी। मानसून में संभावित अत्यधिक वर्षा और घग्घर नदी में पानी की अधिक आवक की आशंका के मद्देनज़र टिब्बी उपखंड प्रशासन अलर्ट है। सोमवार को एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार ने घग्घर बहाव क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने टिब्बी क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण के लिए व्यापक तैयारिया शुरू करते हुए नदी तटबंधों की सुरक्षा और निगरानी हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। घग्घर के टिब्बी क्षेत्र को 11 कार्यखंडों में विभाजित करते हुए प्रत्येक खंड में 3-3 कार्मिकों को तैनात किया गया है। ये कार्मिक जल संसाधन विभाग, सिंचाई विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग हनुमानगढ़ से समन्वय स्थापित कर तटबंधों की सतत निगरानी करेंगे। किसी भी कमजोर तटबंध की पहचान कर वहां समय रहते मिट्टी डालकर मजबूती प्रदान की जाएगी।
प्रत्येक कार्यखंड की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें तहसीलदार श्री हरीश टाक, नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा, श्री सूर्य स्वामी एवं विकास अधिकारी श्री श्याम सुंदर मूंड शामिल हैं। ये अधिकारी नियमित भ्रमण कर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तटबंधों की स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे।
निरंतर निरीक्षण और त्वरित सूचना के निर्देश
तटबंधों की निगरानी कर रहे कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे लगातार बहाव क्षेत्रों का निरीक्षण करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल प्रभारी अधिकारी तथा तहसील कार्यालय के कंट्रोल रूम (फोन नंबर 01539-234123) पर दें।
इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी श्री सत्यनारायण सुथार ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभारी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्र में बहाव की स्थिति और आवश्यक व्यवस्था की रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराए, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।