E-Manas/ई-मानस

E Manas

90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान ‘मीडियेशन फॉर द नेशन’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक

‘मीडियेशन फॉर द नेशन’ अभियान में प्रकरण चिन्हित करने के निर्देश

जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री तनवीर चौधरी ने बैठक में दिए निर्देश


हनुमानगढ़। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति के सहयोग से देशभर में शुरू किए गए 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान ‘मीडियेशन फॉर द नेशन’ के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री तनवीर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला मुख्यालय के न्यायिक अधिकारी व्यक्तिगत रूप से जबकि तालुका स्तर के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

पक्षकारों को प्रेरित कर मध्यस्थता की ओर बढ़ाए कदम

बैठक में जिला न्यायाधीश श्री तनवीर चौधरी ने मीडियेशन फॉर द नेशन अभियान के उद्देश्य, प्रक्रिया और अपेक्षित परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निर्देशित किया कि न्यायालयों में लंबित ऐसे प्रकरणों को प्राथमिकता से चिन्हित किया जाए जिन्हें मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाया जा सकता है। साथ ही, पक्षकारों को मध्यस्थता केंद्र में समय पर उपस्थित होने के लिए प्रेरित करने और संबंधित प्रकरणों को शीघ्रता से मध्यस्थता केंद्रों को भेजने के लिए निर्देश दिए गए।

न्यायिक अधिकारियों ने लिया भाग

बैठक में विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो श्री दीपक कुमार, पारिवारिक न्यायालय न्यायाधीश श्री अशोक कुमार टाक, एससी/एसटी मामलों की विशिष्ट न्यायाधीश डॉ. सरिता स्वामी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश (सं. 01) श्री दीपक पाराशर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सुनिता बेड़ा सज्जन, एसीजेएम श्री रवि प्रकाश बाकोलिया, ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी श्री अविनाश चांगल, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री मीनाक्षी अग्रवाल और एजेएम सुश्री सीमा गोयल भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post