E-Manas/ई-मानस

E Manas

जिला कलक्टर का रात्रि चौपाल कार्यक्रम, ग्रामीणों की सुनी परिवेदनाएं

रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

कलेक्टर ने किया खजूर के बागानों का निरीक्षण, किसानों से लिया फीडबैक



हनुमानगढ़। आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रति राज्य सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाते हुए जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने पीलीबंगा की ग्राम पंचायत अमरपुरा राठान में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनीं। डॉ. यादव ने प्रत्येक परिवादी की बात को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। चौपाल में गांव में खेल स्टेडियम के निर्माण, अतिक्रमण की शिकायतें, भंडार गृह अनुदान राशि जारी करने तथा राजस्व, विद्युत, चिकित्सा और पंचायतीराज विभाग से जुड़ी समस्याएं मुख्य रूप से सामने आईं। जिला कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। रात्रि चौपाल से पूर्व डॉ. यादव ने लोंगवाला में खजूर के बागानों का निरीक्षण कर किसानों से फसल की स्थिति व उनकी समस्याओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने पीलीबंगा स्थित एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय और मंडी परिसर का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस मौके पर एसडीएम श्रीमती अमिता बिश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post