अंत्योदय संबल पखवाड़ा में ग्राम गुड़िया में आयोजित शिविर में बुजुर्ग को पेंशन, बेसहारा बच्चों को मिला सहारा
हनुमानगढ़/टिब्बी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत गुड़िया में शनिवार को आयोजित शिविर जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया। शिविर में 56 वर्षीय जैतून पत्नी शकील अहमद को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिला। जब पंचायत शिक्षक अब्दुल खालिक ने पूर्व तैयारी शिविर में उनकी स्थिति देखी तो शिविर में लाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आईए श्री सतीश कुमार से पेंशन स्वीकृत करवाई।
दादी बनीं पालनहार
दो अलग-अलग परिवारों में माता द्वारा नाते जाने के बाद बेसहारा हुए तीन बच्चों को सरकार की पालनहार योजना में जोड़ा गया। पूजा (13) व गुरदीप (16) की देखभाल कर रही दादी जागीर कौर को अब राहत मिली, वहीं अमरजीत (13) की जिम्मेदारी उठाने वाली उसकी दादी को भी सरकारी सहायता मिली। बच्चों को पालनहार योजना में शामिल करने से पढ़ाई और पालन-पोषण की राह अब आसान हो गई है।
दिव्यांग युवक को ट्राई साइकिल
शिविर में विशेष योग्यजन ओमप्रकाश को ट्राई साईकिल स्वीकृत कर सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा सहारा मिला। लाभार्थियों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि “अब हमें लगता है कि हमारी आवाज सच में सरकार तक पहुँच रही है।”
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री देशराज बिश्नोई, एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी श्री बेअंत सिंह, बीडीओ श्री श्यामसुन्दर मूंड आदि उपस्थित रहे।
---
0 Comments