E-Manas/ई-मानस

E Manas

वन विभाग का पौध वितरण केंद्र शुरू

वन विभाग ने कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू किया पौध वितरण केंद्र

जिले की 17 राजकीय नर्सरियों के पौधों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

हनुमानगढ़। मिशन हरियालो राजस्थान के तहत जिले में पौधारोपण अभियान को गति देने के लिए वन विभाग ने शनिवार से जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पौध वितरण केंद्र शुरू किया है। आमजन और सरकारी विभाग इस केंद्र से जिले की 17 राजकीय पौधशालाओं में उपलब्ध पौधों की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। डीएफओ सुरेश कुमार ने बताया कि केंद्र पर क्यूआर कोड स्कैन कर आमजन निर्धारित शुल्क का भुगतान कर बुकिंग कर सकेंगे।

आमजन के लिए ऑनलाइन सुविधा, सरकारी विभागों को 50 फीसदी रियायत

वन विभाग ने आमजन के लिए पौध बुकिंग प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। पौध वितरण केंद्र पर प्रत्येक नर्सरी का क्यूआर कोड उपलब्ध है, जिसे स्कैन कर इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन भुगतान कर पौधों की बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, सरकारी विभागों को 50 फीसदी रियायती दर पर पौधे उपलब्ध होंगे। इसके लिए विभागों को अपने लेटर हेड पर आवेदन, पौधों की संख्या व प्रजाति सहित आवश्यक जानकारी और भुगतान की रसीद केंद्र पर जमा करवानी होगी।

19 लाख से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य

एसीएफ श्री गगनदीप ने बताया कि मिशन हरियालो राजस्थान के तहत जिले में इस वर्ष  19,16,500 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें वन विभाग द्वारा 6,61,500, विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा 9,94,287 और आमजन को सशुल्क वितरण के माध्यम से 2,60,713 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान जिले में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संतुलन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ऊँचाई के हिसाब से तय की गई है पौधों की कीमत

वन विभाग ने पौधों की कीमत प्रजाति और ऊँचाई के अनुसार निर्धारित की है। कांटेदार प्रजातियों के पौधे 5 रुपए में उपलब्ध होंगे। छायादार और चौड़ी पत्ती वाले पौधों की कीमत 2 फीट तक 6 रुपए, 3 फीट तक 10 रुपए, एक से दो वर्ष तक के एवं 5 फीट तक 15 रुपए, 8 फीट तक 25 रुपए, और 10 फीट से अधिक के पौधे 75 रुपए निर्धारित की गई है। 3 फिट से ऊपर के पौधों की कैटेगरी बड़ी थैलियों में उपलब्ध रहेंगी, जिससे उनकी गुणवत्ता और ग्रोथ बेहतर बनी रहेगी।

पर्यावरण सुरक्षा में आमजन की भी भागीदारी जरूरी

वन विभाग ने सभी सरकारी विभागों और आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की है। विभाग का कहना है कि यह अभियान केवल सरकारी स्तर पर नहीं बल्कि जन सहयोग से ही सफल हो सकता है। आमजन इस केंद्र से पौधे लेकर अपने घर, खेत और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करें और मिशन हरियालो राजस्थान को सफल बनाए। अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी वन विभाग के कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पौध वितरण केंद्र से ली जा सकती है।




Post a Comment

Previous Post Next Post