ग्राम पंचायत शाहपीनी में रात्रि चौपाल

रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 39 परिवेदनाए, बालिकाओं ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मानस अभियान अंतर्गत हुआ क्रिकेट मैच

हनुमानगढ़। संगरिया ब्लॉक के  शाहपीनी में रात्रि चौपाल के तहत जनसुनवाई एवं मानस अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर 39 परिवेदनाए प्राप्त हुईं, जिनमें स्मार्ट मीटर नहीं लगाने, विद्युत बिल अधिक आने, अतिक्रमण हटाने, रास्ते खुलवाने, गली निर्माण, पट्टा बनवाने जैसी समस्याए  प्रमुख रही।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना में कोई पात्र व्यक्ति छूटने न पाए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, पीएम सूर्य घर योजना का जिक्र करते हुए ग्रामीणों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। लाभार्थियों ने भी इन योजनाओं से उन्हें हुए लाभ को साझा किया।

पूर्व विधायक श्री गुरदीप शाहपीनी ने अपने संबोधन में यूरिया-डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने और नामांतरण प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने की आवश्यकता जताई। रात्रि चौपाल के साथ-साथ मानस अभियान के तहत क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री गुरदीप शाहपीनी, जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसडीएम श्री जय कौशिक, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, श्री कृष्ण जैन, श्री विजय नैन, तहसीलदार श्रीमती मोनिका बंसल, बीडीओ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

أحدث أقدم