E-Manas/ई-मानस

E Manas

योजनाओं की समीक्षा बैठक

जनसुनवाई और विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक, मानसून मौसमी बीमारियों को लेकर निर्देश



हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में मौसमी बीमारियों, मानसून तैयारियों तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल, जनसुनवाई और सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज परिवादों के निस्तारण की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों के समय पर निस्तारण नहीं होने पर चिंता जताते हुए कहा कि यह स्थिति आमजन के भरोसे को कमजोर करती है। उन्होंने एक-एक मामले की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मानसून की तैयारी और जर्जर भवनों पर सख्ती

डॉ. यादव ने जर्जर भवनों की सूची तैयार कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे भवन जन सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं, अतः स्थानीय निकाय समय रहते जांच करें और जरूरी कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर ने निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे 51 दिवसीय गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। साथ ही वित्तीय समावेशन के लिए 30 सितंबर तक चलने वाले शिविरों को आमजन तक पहुँचाने और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।

स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाने की तैयारी

बैठक में 12 जुलाई को जिला स्थापना दिवस को भव्य और प्रभावशाली रूप से मनाने की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत शपथ कार्यक्रम आयोजित करने और प्रशासनिक सोशल मीडिया चैनलों के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी बल दिया। इस अवसर पर एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, एसडीएम श्री मांगीलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।



Post a Comment

Previous Post Next Post