स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान"



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का अगस्त माह में चलेगा "स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान" पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय करेंगे सहयोग

तीन विभाग मिलकर तोडेंग़े मच्छरों की ट्रांसमिशन शृंखला


हनुमानगढ़। मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए हनुमानगढ़ जिले में 4 अगस्त से 30 अगस्त तक चिकित्सा दल आपके द्वार अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज विभाग जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मानसून के दौरान और मानसून के पश्चात मच्छरों की संख्या में वृद्धि होने के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, स्क्रब टायफस के रोगियों की संख्या में बढोतरी होती है। अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर माह में डेंगू के रोगियों की संख्या अधिक होती है। इसलिए इस अवधि में मच्छरों की ट्रांसमिशन शृंखला तोडना जरूरी है। इसके लिए अभियान चलाकर एंटी लार्वा तथा मच्छर रोधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अखिलेश शर्मा ने बताया कि अभियान केद तहत चिकित्सा विभाग और स्थानीय निकाय व पंचायती राज विभाग समन्वय बिठाकर कार्य करेंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा डोमेस्टिक ब्रीडिंग चैकर आशा, एएनएम व सीएचओ की सर्वे टीम व एमपीडब्ल्यू, पीएचएम व एलएचवी व अन्य सुपरवाइजरी स्टाफ द्वारा सुपरवाइजरी टीम नियुक्त की जाएगी। यह टीमें घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वल, एंटी एडल्ट व आईईसी गतिविधियां आयोजित करेंगी। बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिकाएं बनाई जाएंगी, घर-घर बुखार के रोगियों का सर्व, एंटोमोलॉजिकल सर्वे करते हुए हाउस इंडेक्स, ब्रेटू इंडेक्स की नियमित मॉनिटरिंग करेंगी। नगर निगम से समन्वय स्थापित कर सेनेटरी इंस्पेक्टर्स को लार्वा डेमोस्ट्रेशन तथा एंटी लार्वल गतिविधियों के संपादन के तरीके बताएंगी। स्थानी निकाय व पंचायती राज विभाग नालियों व गंदे पानी के स्रोतों में एमएलओ डलवाएगा। ऐसे सभी स्रोतों की सफाई, सडक पर बने गड्ढों को भरना तथा गंदगी हटवाना आदि कार्य करेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم