हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी श्री हरी शंकर ने लिया अंगदान का संकल्प
जिले में एक दिन में 1700 से अधिक लोगों ने ली शपथ, पूरे देश में बनाया रिकॉर्ड
हनुमानगढ़। जिले में अंगदान को लेकर जन-जागरूकता का अभूतपूर्व उदाहरण सामने आया है। बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने स्वयं ई-शपथ लेकर इस पुनीत कार्य में योगदान दिया। इन दोनों अधिकारियों की पहल से प्रेरित होकर जिलेभर में तहसील स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक के अधिकारी, कर्मचारियों और आमजन ने भी अंगदान का संकल्प लिया। जहां पूरे देश में 5000 शपथ हुई, वहीं देखते ही देखते एक ही दिन में जिले में ही 1700 से अधिक लोगों ने अंगदान की शपथ लेकर जिले को प्रदेश में पांचवे पायदान पर ला खड़ा किया।
कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने इस अवसर पर कहा कि अंगदान एक ऐसा संकल्प है, जो मृत्यु के बाद भी जीवन देने का माध्यम बनता है। समाज को बदलना है तो पहले पहल हमें ही करनी होगी। समस्त एसडीएम, तहसीलदारों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पहले स्वयं शपथ लें, फिर आमजन को प्रेरित करें।
पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने भी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि हमारा छोटा सा प्रयास किसी अनजान व्यक्ति की जिंदगी को नया जीवन दे सकता है। समाज में सकारात्मक सोच और सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह एक जरूरी कदम है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने कहा कि अंगदान सिर्फ एक शपथ नहीं, बल्कि भविष्य में किसी के जीवन की उम्मीद है। आज अगर हम आगे बढ़ें तो कल कोई हमारी वजह से जीवित रह सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक 60 हजार से अधिक लोगों ने मृत्युपरांत अंगदान की ई-शपथ ली है। हनुमानगढ़ जिले का नाम अब इस सूची में पांचवे स्थान पर दर्ज हो गया है, जो प्रशासन की सजगता और नागरिकों की जागरूकता का प्रमाण है।
यदि आप भी अंगदान की शपथ लेना चाहते हैं, तो https://notto.abdm.gov.in/pledger-login लिंक पर जाकर आधार नंबर और मोबाइल ओटीपी दर्ज कर सकते हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही आपको ई-शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। इस अभियान का उद्देश्य यही है कि अंगदान को समाज में सामान्य, सहज और मानवीय कर्तव्य के रूप में अपनाया जाए। कलेक्टर और एसपी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों की भागीदारी से यह संदेश और प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचा है।
إرسال تعليق