हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को भव्य साइकिल रैली
राजीव गांधी स्टेडियम से एसकेडी विश्वविद्यालय तक होगा आयोजन
हनुमानगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त, 2025 को प्रातः 6 बजे जिला मुख्यालय में भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप 2 से 15 अगस्त तक जिलेभर में विभिन्न देशभक्ति आधारित गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना है।
एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना के आदेश अनुसार, साइकिल रैली का शुभारंभ हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम से किया जाएगा। यह रैली लाल चौक, बस डिपो, जेल फाटक अंडरपास होते हुए एसकेडी विश्वविद्यालय, डबली तक पहुंचेगी, जिसके बाद यही रूट अपनाते हुए पुनः स्टेडियम तक वापसी होगी। रैली में देशभक्ति के गीतों के साथ तिरंगा यात्रा का दृश्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।
एडीएम ने निर्देश जारी कर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की है। 'हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, पंचायतों, नगरीय निकायों, स्वयंसेवी संगठनों एवं नागरिकों द्वारा तिरंगा यात्रा, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां आयोजित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य देश के गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस राष्ट्रीय उत्सव में भाग लें। इसके साथी ही, 13 अगस्त को आयोजित साइकिल रैली में भागीदारी लेकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दें।
0 Comments