हर घर तिरंगा’ अभियान ( 2 अगस्त से 15 अगस्त)

गरिमामयी ढंग से हो "हर घर तिरंगा" अभियान: कलक्टर डॉ. खुशाल यादव

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा, समयबद्ध कार्य और प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, मिशन हरियालो राजस्थान, संपर्क पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण और अन्य विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी कार्यक्रमों को गरिमापूर्ण, व्यवस्थित और समयबद्ध रूप से आयोजित करने पर विशेष जोर दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि 15 अगस्त तक चलने वाले 'हर घर तिरंगा' अभियान को जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यह अभियान देशभक्ति की भावना को जनमानस तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है, अतः सभी विभाग अपने स्तर पर पूर्ण तैयारी के साथ गतिविधिया संचालित करें। प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से जोड़ा जाए।

हरियालो राजस्थान में हो पौधों की देखभाल और जियोटैगिंग

मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत जिले में हुए पौधरोपण की प्रगति की समीक्षा करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि लगाए गए पौधों की जियोटैगिंग अवश्य करवाई जाए तथा उनकी समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान केवल पौधे लगाने तक सीमित न रहे, बल्कि संरक्षण और संवर्धन की ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।

सीएम जनसुनवाई और संपर्क पोर्टल पर प्राप्त लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए समयबद्ध व प्रभावी समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता से लें और उसका समाधान पोर्टल पर अपडेट करें। 

कलक्टर डॉ. यादव ने विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की अद्यतन जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने, ई-फाइल और ई-डाक के निस्तारण की गति बढ़ाने और दस्तावेजों के संधारण में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सांसद व विधायक कोष से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र आरंभ करवाने और बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी)/समर्पण प्रमाण पत्र (सीसी) प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में स्वामित्व योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, पीएम आवास योजना (शहरी) की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला परिषद श्री ओ. पी. बिश्नोई, एसडीएम श्री मांगीलाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

Post a Comment

أحدث أقدم