हनुमानगढ़ को अंगदान शपथ में पहला स्थान, जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह में हुआ सम्मान
हनुमानगढ़। अंगदान के क्षेत्र में हनुमानगढ़ ने एक बार फिर मिसाल कायम की है। अंगदान को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता फैलाने हेतु चलाए जा रहे "अंगदान जीवन संजीवनी अभियान" के अंतर्गत 15वां भारतीय अंगदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ को 12 हजार से अधिक लोगों से अंगदान की शपथ दिलवाकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
हनुमानगढ़ की ओर से यह सम्मान राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत ने प्राप्त किया। समारोह में यह पुरस्कार मेडिकल एजुकेशन शासन सचिव श्री अम्बरीष कुमार एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान द्वारा प्रदान किया गया। गोरतलब है कि चुरू ने द्वितीय और झुंझुनूं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजस्थान को प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य देशभर में अंगदान के महत्व को रेखांकित करते हुए आमजन में जागरूकता लाना है। इस अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज, चिकित्सा संस्थान, सरकारी कार्यालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से लोगों को अंगदान की शपथ दिलाई जा रही है।
डॉ. कीर्ति शेखावत ने हनुमानगढ़ के इस उपलब्धि को जिले के चिकित्सा समुदाय, प्रशासन और नागरिकों के सहयोग का परिणाम बताया और कहा कि आने वाले समय में यह प्रयास और भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा।
إرسال تعليق