Barcking News

6/recent/ticker-posts

:पीएचसी लखूवाली को मिला कायाकल्प अवॉर्ड, 2 लाख की मिली पुरस्कार राशि

कायाकल्प अवार्ड में हनुमानगढ़ ने भरी कामयाबी की नई उड़ान, जिले को मिला गौरव और 34.10 लाख का तोहफा


कायाकल्प अवार्ड 2024-25 : विजेता रहने पर पीएचसी लखूवाली को 2 लाख एवं अन्य 30 पीएचसी को 70 प्रतिशत से अधिक अंक लेने पर मिलेंगे 15 लाख रुपए

70 प्रतिशत से अधिक अंक लेने पर 5 सीएचसी को 5 लाख, उपस्वास्थ्य केन्द्र नथवाला को विजेता रहने पर 1 लाख एवं 43 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलेंगे 11.10 लाख रुपए

हनुमानगढ़। कायाकल्प कार्यक्रम 2024-25 के अंतर्गत जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) लखूवाली एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र्र) नथवाना ने इस वर्ष विजेता के रूप में चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है। चिकित्सा संस्थानों के बेहतर प्रदर्शन करने पर जिले को 34.10 लाख रुपए को मिलेंगे, जिससे चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाएं और ज्यादा सुदृढ़ होंगी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कायाकल्प अवार्ड स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई, बेहतर रख-रखाव, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता प्रबंधन, मरीजों की संतुष्टि  एवं समग्र स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के आधार पर प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में जिले की 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) एवं 44 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केन्द्र) ने भी 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त करते हुए कायाकल्प मूल्यांकन में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थानों की टीम के निरंतर परिश्रम, समर्पण, टीम वर्क एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता का परिणाम है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सफलता जिला क्वालिटी टीम एवं क्वालिटी नोडल डॉ. मनिंदर सिंह के उचित मार्गदर्शन एवं लगातार प्रोत्साहन से ही संभव हो पाई है। उन्होंने जिला क्वालिटी टीम के सदस्यों नर्सिंग ऑफिसर धर्मपाल छींपा, फार्मासिस्ट सनी ग्रोवर, बीपीओ कृष्ण टाक एवं सीएचओ संजय सिराव के प्रशंसनीय योगदान की विशेष सराहना की, जिनके प्रयासों ने कायाकल्प गतिविधियों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए आशा जताई कि आने वाले समय में जिले की अन्य संस्थाएं भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कायाकल्प कार्यक्रम के उद्देश्यों को साकार करेंगी। डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कायाकल्प अवॉर्ड के अंतर्गत विजेता संस्थाओं को राज्य सरकार द्वारा पीएचसी को विजेता रहने पर 2 लाख रुपए एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र/आयुष्मान आरोग्य मंदिर को विजेता बनने पर 1 लाख रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं 70 प्रतिशत से अधिक स्कोर प्राप्त करने वाली सीएचसी को 1 लाख रुपए, पीएचसी को 50 हजार रुपए एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एमजीएम जिला अस्पताल को भी दूसरी बार कायाकल्प अवार्ड में विजेता रहने पर 50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जा चुका है।

Post a Comment

0 Comments