Barcking News

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने की मांग, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सौंपा ज्ञापन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन



टिब्बी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा टिब्बी द्वारा गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा शिक्षक शिक्षा व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सरकार द्वारा समय-समय पर ध्यान आकर्षित किया गया है लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है| शिक्षण व्यवस्था व शिक्षकों के न्याय एवं विधि सम्मत विषयों पर सरकार द्वारा समयबद्ध कार्य पूर्ण नहीं होने से शिक्षक आक्रोशित एवं उद्वेलित है । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है , और लाखों की संख्या में शिक्षकों की व्यथा को प्रकट करते हुए  इस ज्ञापन में कई मांगों को रखा गया है जो इस प्रकार है

1 शिक्षा विभाग में समस्त संवर्गों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जावे।

2 शिक्षकों के सभी स्तर की पदोन्नतियां लंबित है इनको तत्काल पूर्ण किया जाए तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों की पदोन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग को त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान करावे ।

3 राज्य के सभी विद्यालयों में रिक्त पदों को तत्काल भरा जावे। 

4 शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ हा करने के लिए शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जावे एवं ऐसे कार्यों में जो शिक्षण व्यवस्था से संबंधित नहीं है में न्यूनता रहने पर शिक्षकों पर किसी प्रकार की कार्यवाही ने की जाए।

5 छठे व सातवें वेतन आयोग की मंशानुरूप वेतन देकर तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर किया जावे।

इस अवसर पर उप शाखा अध्यक्ष पवन मुद्गल, मंत्री सुनील उपाध्याय, प्रांतीय प्रतिनिधि राकेश भार्गव कोषाध्यक्ष सुधीर वर्मा, ,उपाध्यक्ष सुखविंदर सिंह,वरिष्ठ उपाध्क्ष महेन्द्र ढाका, आशु कुमार, भवानी सिंह, रवि मीणा, विशाल सिंह, गौरीशंकर, दिनेश मदान, केदार प्रसाद, मांगीलाल शर्मा, राजेश दुगेसर, दीदार सिंह, राकेश जोशी, दीपक स्वामी, सुनीता कुमारी, सुभाष चंद्र, हरजिंद्र सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे|

Post a Comment

0 Comments