भारी बारिश के कारण शुक्रवार को विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का रहेगा अवकाश
हनुमानगढ़। लगातार भारी बारिश को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव द्वारा निजी एवं राजकीय सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आज, एक दिन (1 अगस्त) का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश की अवधि में विद्यालयों के स्टाफ को कार्यालय समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही, किसी भी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा बच्चों को नहीं बुलाया जाए, इसके सख्त निर्देश दिए गए है।
إرسال تعليق