Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय डाक मेला

हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय डाक मेला, 5000 खाते खुले और 41 लाख रुपए का बीमा प्रीमियम जमा


हनुमानगढ़। भारतीय डाक विभाग के तत्वावधान में हनुमानगढ़ प्रधान डाकघर में जिला स्तरीय डाक मेले का आयोजन किया गया। इसमें आमजन के साथ जिले के ग्रामीण डाक सेवक, शाखा डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल भी शामिल हुए। डाक विभाग ने इस अवसर पर आमजन को वित्तीय समावेशन, बीमा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने का आह्वान किया।


मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने डाक विभाग की नवाचारपूर्ण सेवाओं की सराहना की। उन्होंने आधार नामांकन व अपडेट, पासपोर्ट सेवा, बीमा योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों तक सेवाएं पहुंचाने के प्रयासों को सराहनीय बताया। कलेक्टर ने डाक विभाग को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि गरीब और कम आय वर्ग को भी सामाजिक सुरक्षा मिल सके।

डाक सेवा अब डिजिटल इंडिया का अहम हिस्सा

डाक अधीक्षक श्री सीताराम खत्री ने कहा कि चिट्ठी-पत्री से शुरू हुआ विभाग पिछले 170 वर्षों से आमजन का सहभागी रहा है। आज डाक विभाग ने नवीनतम तकनीक को अपनाकर डिजिटल इंडिया अभियान में अपनी अग्रणी भूमिका सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि विभाग न केवल संचार का माध्यम रहा है बल्कि अब आमजन की वित्तीय सुरक्षा और समावेशन का भी मजबूत साधन है।

बचत योजनाओं पर जोर

जेल अधीक्षक श्री योगेश कुमार तेजी ने कहा कि आज के समय में बचत बेहद जरूरी है। डाक विभाग की बचत योजनाएं आमजन को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही हैं। उन्होंने डाक विभाग के व्यापक नेटवर्क की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचकर लोगों को वित्तीय सुरक्षा दे रहा है।

मंच संचालन विकास अधिकारी (डाक जीवन बीमा) श्री सुशील पूनिया ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. यादव ने विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले डाक अधिकारियों व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मेले के दौरान मंडल के डाकघरों द्वारा 5000 से ज्यादा खाते खोले गए और 41 लाख रुपये का नया डाक जीवन बीमा प्रीमियम प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में हनुमानगढ़, रावतसर और नोहर उपमंडलों के अधिकारी, डाक सहायक, पोस्टमैन और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

---

Post a Comment

0 Comments