जनसुनवाई बनी उम्मीद की किरण, दिव्यांग महिला को तुरंत स्वीकृत हुई स्कूटी
![]() |
हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं एवं शिकायतों के निस्तारण को लेकर आयोजित की जा रही त्रिस्तरीय जनसुनवाई आम लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रही है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हो रही इस पहल ने लोगों के बीच विश्वास और राहत दोनों ही बढ़ाई है।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जनसुनवाई में पीलीबंगा के लोंगवाला निवासी श्रीमती सोनू रानी जब अपना परिवाद लेकर पहुंची, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी समाधान मिल जाएगा। परंतु जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल समाधान कराया।
श्रीमती सोनू रानी, जो दो बेटियों की मां हैं और गोलूवाला के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं, दिव्यांग होने के कारण अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कॉलेज आना-जाना करती हैं। इस दौरान उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उनके पति राजकुमार मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
सोनू रानी ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन आवेदन पत्र में त्रुटि के कारण उन्हें स्कूटी नहीं मिल सकी। इस बार उन्होंने दोबारा आवेदन किया और उसी संदर्भ में जनसुनवाई में पहुंचीं।
जनसुनवाई के दौरान एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना ने पीलीबंगा विधायक से संपर्क साधकर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से एक लाख रुपए की स्कूटी स्वीकृत करवाई। प्रशासनिक स्वीकृति मिलते ही आगामी एक-दो दिन में उन्हें स्कूटी प्रदान कर दी जाएगी।इतनी त्वरित कार्रवाई से खुश होकर श्रीमती सोनू रानी ने मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन और विधायक का आभार जताया और कहा कि जनसुनवाई वास्तव में जनता की उम्मीदों को साकार करने का माध्यम बन रही है।
0 Comments