Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जनसुनवाई

जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने सुने 125 परिवाद, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

हनुमानगढ़। आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार गंभीर है। इसी सिलसिले में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। प्रातः 11 बजे शुरू हुई यह जनसुनवाई दोपहर 3 बजे तक चली। इस दौरान 125 से अधिक परिवाद दर्ज किए गए। जिला कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक परिवादी की बात सुनी और अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में श्रमिक विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं में अनियमितता, नोहर क्षेत्र में मनरेगा मेटों द्वारा फर्जी हाजिरी, रास्तों पर अतिक्रमण, सीमाज्ञान तथा विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाने से जुड़े परिवाद  आए। दीपलाना निवासी कुलवंत ने श्रमिक विभाग की छात्रवृत्ति में बिचौलियों की भूमिका पर शिकायत की। जिला कलेक्टर ने पुलिस विभाग को विस्तृत अनुसंधान करने और भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगा।

फर्जी हाजिरी पर हुई सख्त कार्रवाई

नोहर क्षेत्र में मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी के मामले पर कलेक्टर ने त्वरित फीडबैक लिया। नोहर बीडीओ ने बताया कि संबंधित ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं मेट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इसके अलावा वसूली के लिए एकाउंट्स टीम को लगाया गया है, जो रिकवरी का आकलन कर रही है।

जन अभाव अभियोग समिति बैठक और योजनाओं की समीक्षा


जनसुनवाई के साथ ही जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित हुई। इसमें पूर्व के 10 प्रकरणों पर चर्चा हुई और उनके समाधान को लेकर एसडीएम व जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य सचिव श्री सुधांशु पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वित्तीय संतृप्ति अभियान, डिजिटल क्रॉप सर्वे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने, महिला कर्मचारियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार रखने और जनहित में निर्णय लेने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने इस अवसर पर संपर्क पोर्टल की भी समीक्षा की। जिला स्तरीय जनसुनवाई में संगरिया विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया, एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, एसडीएम श्री मांगीलाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  जुड़े। 



Post a Comment

0 Comments