संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
जिला स्तरीय समारोह में जिला कलेक्टर बोले, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम समावेशी विकास की ऐतिहासिक पहल
हनुमानगढ़। कलेक्ट्रेट स्थित भू अभिलेखागार सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किया गया आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम देश के समावेशी विकास की दिशा में ऐतिहासिक और दूरदर्शी कदम है। यह कार्यक्रम केवल योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह आशा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक न्याय की भावना को भी मजबूती प्रदान करता है। डॉ. यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम उन क्षेत्रों को प्रगति के पथ पर लाने का माध्यम है जो अब तक विकास से वंचित रहे हैं। उन्होंने सभी विभागों से अपेक्षा की कि वे योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण कर आमजन तक सेवाए सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के 61 अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगरिया एसडीएम श्री जय कौशिक, राजीविका डीपीएम श्री वैभव अरोड़ा, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद यादव, बीसीएमओ डॉ. रवि खिचड़ सहित अनेक अधिकारियों का सम्मान हुआ।
जिला आयोजना अधिकारी श्री विनोद गोदारा ने बताया कि नीति आयोग द्वारा संचालित 'आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम' के अंतर्गत देशभर के 112 जिलों और 500 ब्लॉक्स को चयनित किया गया है, जिनमें राजस्थान के 5 जिले और 27 ब्लॉक शामिल हैं। संगरिया ब्लॉक का प्रदर्शन राज्य में सर्वश्रेष्ठ रहा है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। इसी बदौलत मुख्यमंत्री द्वारा संगरिया को रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया था। श्री गोदारा ने बताया कि गुरु गोलवलकर एस्पिरेशनल ब्लॉक्स डेवलपमेंट स्कीम की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के 35 पिछड़े ब्लॉकों के समग्र विकास के लिए की गई है। इस योजना के लिए 75 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर सहित एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, जनप्रतिनिधि श्री विकास गुप्ता, राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत, सीडीईओ श्री पन्नालाल कड़ेला सहित अधिकारी मौजूद रहें।
नीति आयोग के 6 संकेतकों में से 5 को किया गया शत-प्रतिशत सेच्यूरेट
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक आयोजित संपूर्णता अभियान में हनुमानगढ़ के संगरिया ब्लॉक ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। राजीविका विभाग ने "रिवॉल्विंग फंड" प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किया। कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करने का लक्ष्य पूर्ण किया गया।महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार प्रदान करने का शत-प्रतिशत कार्य किया। चिकित्सा विभाग ने मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल किया।
إرسال تعليق