कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से
हनुमानगढ़। कृषि संकाय में अध्ययनरत छात्राओं के लिए वर्ष 2025-26 में प्रोत्साहन राशि योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई, 2025 से प्रारंभ की जा रही है। यह आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर 31 जनवरी, 2026 तक किए जा सकेंगे। यह जानकारी संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. प्रमोद कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि जिले के समस्त कृषि विद्यालयों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राए इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन कर सकती हैं। यह आवेदन केवल निर्धारित तिथि के भीतर ही मान्य होंगे। 31 जनवरी, 2026 के पश्चात वर्ष 2025-26 से संबंधित कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्राओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आवेदन में सही शैक्षणिक वर्ष अंकित करें, जिससे कि समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही गत वर्ष की अंकतालिका और मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।
0 Comments