MrJazsohanisharma
E-Manas/ई-मानस

E Manas

मानस अभियान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन, पुरुष और महिला दोनों वर्गों में पीलीबंगा ने मारी बाज़ी

हनुमानगढ़। मानस खेल अभियान के तहत राजीव गांधी स्टेडियम में मंगलवार को जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 7 ब्लॉकों से पुरुष एवं महिला वर्ग की 15 टीमों ने भाग लिया। जिला कलेक्टर काना राम ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं का खेलों से जुड़ाव उन्हें नशे से दूर रखता है। फाइनल मुकाबलों का छात्रा वर्ग में पीलीबंगा (गोलूवाला) और रावतसर (धाधूसर) की टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें पीलीबंगा ने 12-3 अंकों से जीत दर्ज की। छात्र वर्ग में संगरिया (बोलावली) और पीलीबंगा (भागसर) के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें पीलीबंगा ने 17-15 अंकों से जीत हासिल की।

सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण

जिला कलेक्टर की पहल पर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रैक सूट और टी-शर्ट वितरित किए गए। समारोह में हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, जिला कलेक्टर काना राम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई, उपखंड अधिकारी मांगीलाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी विक्रम शेखावत, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, और अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, पूर्व सांसद सुमेधानंद, जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, द्रोणाचार्य अवार्डी आर.डी. सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस आयोजन ने युवाओं के बीच खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने और नशामुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।




Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस