टिब्बी बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ, बार संघ एवं बैच के मध्य संबंध होगा मजबूत
हनुमानगढ़ जिले की तहसील टिब्बी के बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सोमवार देर शाम को समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामपाल वर्मा, विशिष्ट अतिथि एसडीएम सत्यनारायण सुथार, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, डीवाईएसपी कर्ण सिंह, बीसीएमओ डॉ मुकेश कुमार छींपा, पीरकामड़िया प्रधानाचार्य विनोद पूनिया, उपप्राचार्य सोहनलाल भांभू, श्री शिव गौशाला समिति अध्यक्ष भीम सहारण ने शिरकत की। बार संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष रोहिताश चाहर, सचिव नरेंद्र चिनिया, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्वाण सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष हितेंद्र मोहन सारस्वत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वक्ताओं ने कहा कि बार संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि बार संघ व बैच के मध्य संबंध मजबूत होंगे। निर्वनिर्वाचित अध्यक्ष रोहिताश चाहर ने कहा बार संघ के हितों के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। तथा अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन अनिल सिडाना ने किया। इस मौके पर बार संघ के सदस्यगण मौजूद रहे।