E-Manas/ई-मानस

E Manas

ब्लॉक स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन

बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल अभिवृद्धि के लिए ब्लॉक स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता आयोजित, मेधावी विद्यार्थियों का किया चयन 

राज्य एवं जिला स्तर पर विजेता को मिलेगी प्रतिमाह छात्रवृत्ति 

हनुमानगढ़( टिब्बी)। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल अभिवृद्धि हेतु ब्लॉक स्तरीय सृजनात्मक प्रतियोगिता स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से मान्यता प्राप्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों में सत्र 2024-25 में कक्षा 9 से 12 में अध्यनरत विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निबंध, आशु भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, एकल गायन के ग्रुप में  कुल पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सभी ग्रुप की सृजनात्मक प्रतियोगिता एक विद्यार्थी, केवल एक प्रतियोगिता की थीम पर हुई। प्रतियोगिता में कुल 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया l खंड स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला व राज्य स्तर पर अव्वल प्रतिभागी को प्रोत्साहन हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रतिमाह छात्रवृति देगा। विद्यार्थियो ने प्रतियोगिता में उत्साह के साथ अपनी कला को लेखन, प्रश्नोत्तरी, भाषण, चित्रकला आदि के माध्यम प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश भंडारी ने कहा कि सृजनात्मकता एक आदर्श वैचारिकता है जो एक कलाकार के मस्तिष्क की कल्पनापूर्ण स्वाभाविक प्रवृति है तथा कलाकार से संबंधित उसके अतीत और वर्तमान के परिवेश से प्रभावित है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भी विद्यार्थियो को सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर देता है। तथा प्रोत्साहन के लिए छात्रवृति भी देता है


प्रतियोगिता में प्रत्येक ग्रुप की प्रथम द्वितीय स्थान के प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

प्रधानाचार्य रोहिताश चुघ ने बताया कि सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के तहत हुई निबंध प्रतियोगिता में श्री सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान की छात्रा प्रिया प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा प्रियंका द्वितीय, क्विज प्रतियोगिता में श्री सिद्धि विनायक शिक्षण संस्थान टिब्बी की छात्रा अनिशा प्रथम, निशा द्वितीय,आशु भाषण प्रतियोगिता में राउमावि सलेमगढ़ की छात्रा सुनीता प्रथम, राउमावि 2 केएसपी की छात्रा निकिता द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल छात्रा सुजेन राठौड़ प्रथम तथा मनु द्वितीय, एकल गीत प्रतियोगिता में राउमावि सलेमगढ़ पूजा प्रथम, राउमावि शेरेका की छात्रा ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये अव्वल प्रतिभागी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली सृजनात्मक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश भंडारी, शिवरतन सिहाग, सुषमा मालेठिया, जगदीश आचार्य, अरविंदर सिंह, नीतू बाला, वीना रानी, धारा सिंह मीणा, जितेंद्र कुमार, अरविंद डूडी, भंवरलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस