MrJazsohanisharma
E-Manas/ई-मानस

E Manas

सलेमगढ़ मसानी में ब्लॉक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता संपन्न

मानस अभियान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खो खो प्रतियोगिता संपन्न: पुरुष वर्ग में डबली कला तथा महिला वर्ग मिर्जावाली मेर टीम रही विजेता

हनुमानगढ़ (टिब्बी)। जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे मानस अभियान में युवाओं को खेल से जोड़कर प्रत्येक माह के निर्धारित खेल के तहत ग्राम, ब्लॉक तरह जिले स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में सलेमगढ़ मसानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय महिला एवं पुरुष वर्ग की खो खो की प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि सीबीईओ लालचंद गुंडेसर, बीडीओ श्यामसुंदर मूंड, नायब तहसीलदार सूर्यदेव स्वामी, पीईईओ शिवकुमार बिश्नोई, सरपंच प्रतिनिधि बलकरण सिंह सेखों आदि ने मां सरस्वती के चित्र के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नशा नाश का कारण है। खेल का नशा ही में अन्य नशे से छुटकारा पाने का एकमात्र माध्यम है। इस अभियान के द्वारा प्रत्येक माह एक निर्धारित खेल की त्रिस्तरीय खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है। इस माह में निर्धारित खेल खो खो का ग्राम स्तर पर तथा ग्राम स्तर से विजेता टीमो ने ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला कलेक्टर की पहल पर शुरू किए अभियान में युवा वर्ग खेल से जुड़ रहे है। खेल से जुड़ने के बाद खिलाड़ी अनुशासित तथा नहीं से दूर हो रहा है। भावी पीढी को नशे से बचाना ही मुख्य ध्येय है। प्रतियोगिता में पहले दिन पुरुष वर्ग की टीमों मैच खेले गए। जिसमें पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में डबली कला ने सलेमगढ़ मसानी  को पराजित किया। 

खो खो महिला वर्ग में मिर्ज़ावाली मेर विजेता तथा साबुआना की टीम रही उपविजेता

वही दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित महिला टीमों के मुकाबलों में मिर्जावाली मेर की टीम विजेता रही। जब कि साबुआना की टीम उपविजेता रही। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन सीबीईओ लालचंद गुडेसर ने किया। प्रतियोगिता के दौरान जिला स्तरीय कला जत्थे के सदस्यों ने नशा मुक्ति पर नाटक प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता प्रभारी शारीरिक शिक्षक रफीक खान, सुभाष माँडन ने बताया कि मंगलवार को महिला वर्ग की 14 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अव्वल टीमों, सहयोग करने वाले 24 शारीरिक शिक्षकों को समानित किया गया। प्रधानाचार्य शिवकुमार बिश्नोई ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों व अन्य ग्रामीणों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था के लिए गुरुद्वारा श्रीअजीतगढ़ साहब सलेमगढ़ की प्रबंध कमेटी का आभार जताया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में सरपंच प्रतिनिधि जालौर सिंह सेखों, गुरशरण सिंह, बलकरण सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। महिला तथा पुरुष वर्ग में विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। 




E-Manas/ई-मानस

Post a Comment

Previous Post Next Post