टिब्बी में डीवाईएफआई का दसवां जिला स्तरीय सम्मेलन, कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का किया आह्वान:
टिब्बी। भारत की जनवादी नौजवान सभा हनुमानगढ़ का दसवां जिला सम्मेलन केसरगढ़ पैलेस में संपन्न हुआ सम्मेलन का शुभारंभ झंडारोहण से किया। इसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उद्घाटन भाषण इंचार्ज राज्य उपाध्यक्ष मोहन लोहरा ने किया उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में बेरोजगार नौजवानों की संख्या दिन व प्रतिदिन बढ़ती जा रही है रोजगार के अवसर दिनों दिन घटते जा रहे हैं सरकारी मशीनरी का निजीकरण करके खत्म किया जा रहा है इसके लिए युवाओं को लामबंद होकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना होगा प्रदेश महामंत्री जगजीत सिंह जग्गी ने कहा कि प्रदेश में भर्तियों के परीक्षा पेपर लीक हो रहे हैं पेपर माफिया खुलेआम घूम रहे हैं।बेरोजगार युवा नशे में डूबता जा रहा है बढ़ते नशे के कारण पंजाब से सट्टा हुआ होने के कारण हनुमानगढ़ नशे का गढ़ बनता जा रहा है। सम्मेलन का संचालन बग्गा सिंह गिल व विनोद वर्मा ने किया।। बारदाना संगठन किसान सभा से हाकम खान व खेत मजदूर संगठन से जसकरण सिंह ने भी अपने विचार रखें जिले भर से करीब 150 डेलिगेशन साथियों ने भाग लिया जिले की रिपोर्ट जिला सचिव बग्गा सिंह गिल ने रखी इस सम्मेलन में 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष देवीलाल धोलीपाल व जिला महामंत्री वेद प्रकाश मक्कासर सर्व समिति से चुना गया सम्मेलन में सुरेश जोडकिया रामकुमार जोरावरपुरा सहदेव गोस्वामी हरदेव भागमल पूर्ण राम विराट राम प्रताप अरुण कुमार लालचंद,नजमअली सुनील दिनेश मजोका जगसिर सिंह, सुशील कुमार, सुरेन्द्र सौनी सहित संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।