खिनानियां के देवर्षि किशनानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी गांव खिनानियां स्थित देवर्षि किशनानंद पब्लिक उच्च माध्यमिक स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महंत सुमेर गिरी जी महाराज, विशिष्ट अतिथि ऐलनाबाद नगरपालिका चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, ममेरा सरपंच भीम सिंह, खिनानियां पूर्व सरपंच छोटूराम कासनियां, शारदा देवी कासनियां, हरियाणा किसान नेता प्रकाश जी सिहाग, सेवानिवृत प्राध्यापक अमर सिंह, पूर्व सरपंच खारी सुरेरा मेहरचंद, महेंद्र खोथ, ड्राफ्ट्समैन पुरातत्व विभाग भारत सरकार, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के मानद निदेशक मुखराम गोस्वामी, व्यवस्थापक जयप्रकाश गोस्वामी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित तथा सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण पर किया। विद्यालय प्रबंधन ने अतिथिगणों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिसके बाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियो ने विभिन्न संस्कृति पंजाबी, राजस्थानी, हरियाणवी, गुजराती आदि से ओत प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति के गायन, नृत्य, समूह गायन, लोकनृत्य, सोशल मीडिया व नशे के दुष्प्रभाव की थीम पर नाटक प्रस्तुत किए। वही नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लघु नाटिका के द्वारा जिंदगी को हां, नशे को ना का संदेश देते हुए की मानस अभियान द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। विद्यालय के निदेशक जयप्रकाश गोस्वामी ने विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रतिभाओं ने शैक्षणिक तथा सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रह कर नाम रोशन कर चुकी है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संस्था में कार्यरत अध्यापकों जिन्होंने संस्था में समर्पण, विद्यालय में सहयोग देने वालो, अव्वल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपनी रंगा- रंग प्रस्तुतियों जैसे लोकनृत्य, लघु नाटिका, डांस आदि प्रस्तुत कर मनमोह लिया। कार्यक्रम में अतिथिगणों ने पूर्व छात्र तथा परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियो का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियो को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते है। विद्यार्थियो को अपने लक्ष्य के अनुसार निरंतर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। संस्था के व्यवस्थापक जयप्रकाश गोस्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों, अभिभावकों तथा ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं का सम्मान करने की घोषणा
खिनानियां के शिक्षा के क्षेत्र में आयाम स्थापित कर रही है संस्था निदेशक जयप्रकाश गोस्वामी ने जो पौधा लगाया था वो आज वट वृक्ष बन चुका है।गैर सरकारी संस्था देवर्षि किशनानंद पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रही है। जिससे अव्वल रहने वाले विद्यार्थी अपना लक्ष्य हासिल कर चुके है। सरकारी सेवाओं में अपनी सेवा देने वाले संस्था के विद्यार्थी अपने क्षेत्र में नामरोशन कर रहे है। गत 25 वर्षों से पूर्व विद्यार्थी, संस्था का सहयोग करने वालो,संस्था को सींचने वाले वे अध्यापक जो संस्था में कड़ी मेहनत तथा समर्पण से संस्था को नया आयाम दिया।