मानस अभियान के तहत 22 फरवरी को जिला स्तरीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट
हनुमानगढ़। मानस अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार 22 फरवरी, 2025 को जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र (राजीव गांधी स्टेडियम), हनुमानगढ़ में भव्य बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य खेल के प्रति युवाओं में रुचि जागृत करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। प्रतियोगिता की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मैच से होगी। इसके पश्चात पूरे जिले से आई हुई महिला एवं पुरुष वर्ग की विभिन्न टीमों के बीच मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, बल्कि खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क का भी संदेश दिया जाएगा। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला खेल अधिकारी ने सभी खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस खेल का आनंद लें।
Tags:
हनुमानगढ़