Barcking News

6/recent/ticker-posts

घग्घर में पानी की अधिक आवक पर जारी की एडवायजरी

घग्घर नदी ने पानी की आवक पर प्रशासन अलर्ट, जारी की एडवायजरी 


हनुमानगढ़। घग्घर नदी में अधिक पानी आवक की संभावना है। उसके मद्देनजर निचले क्षेत्रों में निवास करने वाले आमजन से अपील है की वो जिला प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें। सतर्क रहें तथा पड़ोसियों को भी जागरूक करें। 

नागरिकों के लिए जरूरी सावधानियां

नदी-नालों एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से न जाएं।

तेज बहाव में वाहन न उतारें।

आपात स्थिति में टॉर्च, रेनकोट और छाते का उपयोग करें।

पानी भरे रास्तों से न गुजरें, केवल पानी उतरने के बाद ही मार्ग का उपयोग करें।

खाद्य सामग्री, आवश्यक दवाइयां और नगदी अपने पास रखें।

बिजली और सुरक्षा से संबंधित सावधानियां*

तेज बहाव के दौरान बिजली के तार टूटने/खंभे गिरने की संभावना रहती है, सावधानी रखें।

बिजली के खंभों के पास वाहन न खड़ा करें।

पेड़ों व कच्ची दीवारों के पास न खड़े हों।

बड़े होर्डिंग्स और ट्रांसफार्मर से दूरी बनाए रखें।

पशुपालकों के लिए निर्देश

पशुओं को खुले बाड़े में रखें, खूंटे से न बांधें।

नाली बहाव क्षेत्र के पास पशुओं को चराने न ले जाएं।

पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधें।

आपातकालीन तैयारी

मोबाइल, टॉर्च, इन्वर्टर जैसे उपकरणों को फुल चार्ज रखें।

निचले स्थानों पर रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी रखें।

पानी से भरे गड्ढों से दूर रहें।

आपातकालीन संपर्क नंबर (24x7)

जिला स्तर नियंत्रण कक्ष: 01552-260299

जिला स्तर व्हाट्सएप नंबर- 82094-05037

पुलिस नियंत्रण कक्ष: 01552-261105

घग्घर बाढ़ नियंत्रण कक्ष (ड्रेनेज खंड): 01552-260079


नोट: सतर्क रहें, अफवाहों से दूर रहें।

जिला प्रशासन सदैव आपके साथ है।

Post a Comment

0 Comments