Barcking News

6/recent/ticker-posts

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आपात बैठक

घग्घर नदी में बढ़ते पानी को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर

घग्घर में पानी की अत्यधिक आवक की संभावना के चलते आईजीएनपी क्लोजिंग का निर्णय

कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आपात बैठक, राहत कैंपों व ड्रोन सर्वे से लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तक की तैयारी पूरी

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें व पुरानी फुटेज से अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

हनुमानगढ़। जिले में घग्घर नदी में अत्यधिक पानी की आवक से संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों और कार्मिकों को अलर्ट रहने तथा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पुलिस विभाग को सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें व पुरानी फुटेज से अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ. यादव ने नागरिक सुरक्षा कार्मिकों को रिकॉल करने और उनका अभ्यास करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में एक से अधिक टीमें उपकरणों सहित स्टैंडबाय पर तैयार रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉकवार नागरिक सुरक्षा टीमों के लिए आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली और मिनी बसों की व्यवस्था दुरुस्त रहें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अतिरिक्त कार्मिक तैनात करें। पशुपालन विभाग को भी बहाव क्षेत्रों में स्थित पशु चिकित्सालयों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने आपदा की स्थिति की निगरानी के लिए ड्रोन सर्वे करवाने, राहत शिविरों का निरीक्षण करने और उनकी सूची का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में डिस्कॉम एसई ने बताया कि घग्घर नदी के पास विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है। आपात स्थिति में कार्य के लिए विद्युत केबल भी उपलब्ध कराई गई है तथा 24 घंटे ड्यूटी हेतु टीम गठित कर दी गई है।

जल संसाधन विभाग ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके मद्देनजर पीएचईडी को 15 दिन की वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था करनी होगी। अधिकारियों ने बताया कि आईजीएनपी को बुधवार से धीरे-धीरे बंद करने लिए संबंधित विभाग को चिट्ठी भेजी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि बहाव क्षेत्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित कर दी गई हैं।

बैठक में एडीएम श्री उम्मेदीलाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जनेश तंवर, जिला परिषद सीईओ श्री ओपी बिश्नोई, एसडीएम रावतसर, जिला परिवहन अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शीशपाल चौधरी, नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments