हनुमानगढ़ जिले में 27 नई आशा सहयोगिनी को दी गई नियुक्ति
हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में चयन की गई 27 आशा सहयोगिनी का प्रशिक्षण करवाकर उन्हें मंगलवार को नियुक्ति प्रदान कर दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खण्ड हनुमानगढ़ में 10, भादरा में 3, पीलीबंगा में 5, रावतसर में 4, संगरिया में 4, टिब्बी में 1 एवं नोहर में 1 आशाओं को नियुक्ति प्रदान की गई है। इन आशाओं की नियुक्ति से जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। ज्ञात रहे कि जिले में अब 1147 आशाएं हो गई हैं।
Tags:
हनुमानगढ़