E-Manas/ई-मानस

E Manas

दिव्यांग खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन

दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी गुरमेल सिंह बराड़ ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिखाई प्रतिभा

 हनुमानगढ़ टिब्बी तहसील के गांव सलेमगढ़ मसानी के दिव्यांग खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए नाम रोशन किया है। बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन तथा नेपाल डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 19 फरवरी तक नेपाल के पोखरा में भारत तथा नेपाल के बीच तीन मैचों की क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गई। टीम मैनेजर खेताराम पंवार व कोच राहुल कोहली ने बताया कि प्रतियोगिता में गुरमेल सिंह बराड़ ने ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने 3-0 से जीतने में अहम भूमिका निभाई। दिव्यांग गुरमेल सिंह बराड़ द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन करने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।  गुरमेल सिंह के हनुमानगढ़ पहुंचने पर जिला अधीक्षक अरशद अली ने खेल प्रतिभा गुरमेल सिंह का स्वागत किया। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post