दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी गुरमेल सिंह बराड़ ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिखाई प्रतिभा
हनुमानगढ़ टिब्बी तहसील के गांव सलेमगढ़ मसानी के दिव्यांग खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए नाम रोशन किया है। बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन तथा नेपाल डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 19 फरवरी तक नेपाल के पोखरा में भारत तथा नेपाल के बीच तीन मैचों की क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गई। टीम मैनेजर खेताराम पंवार व कोच राहुल कोहली ने बताया कि प्रतियोगिता में गुरमेल सिंह बराड़ ने ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने 3-0 से जीतने में अहम भूमिका निभाई। दिव्यांग गुरमेल सिंह बराड़ द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन करने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गुरमेल सिंह के हनुमानगढ़ पहुंचने पर जिला अधीक्षक अरशद अली ने खेल प्रतिभा गुरमेल सिंह का स्वागत किया।
Tags:
खेल