वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत शिविर का आयोजन


हनुमानगढ़। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा राष्ट्रव्यापी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2024-25 का आयोजन 24 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है। इस वर्ष का विषय "वित्तीय समझदारी, समृद्ध महिला" रखा गया है। इसी क्रम में सीएफएल नोहर द्वारा ब्लॉक-भादरा के गांव गांधी बड़ी में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक राजकुमार, पीएनबी की शाखा प्रबंधक श्रीमती मंजू, बीपीएम (राजीविका) श्रीमती आशा रानी, ग्राम पंचायत सरपंच नंदलाल विस्सू और नितिन उपस्थित रहे।शिविर में जिला अग्रणी प्रबंधक राजकुमार ने महिलाओं को घर के बजट प्रबंधन, सुकन्या समृद्धि योजना, तथा कामकाजी महिलाओं के लिए ऋण एवं उसके सही उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बचत करने के फायदे, बैंक में पैसे जमा करने पर मिलने वाले ब्याज, एवं साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाना और उनकी आर्थिक जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे अपनी वित्तीय योजनाओं को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकें।



Post a Comment

Previous Post Next Post