E-Manas/ई-मानस

E Manas

बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक

उपनिवेशन विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के आयुक्त निकया गोहाएन ने बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक

हनुमानगढ़। उपनिवेशन विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के आयुक्त निकया गोहाएन ने बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर शनिवार को सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर 2024- 25 बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि उपलब्धता एवं चिह्निकरण समयबद्ध किया जाए। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन अधिकारियों की प्राथमिकता में रहें। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री काना राम, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, सीईओ ओपी बिश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post