उपनिवेशन विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के आयुक्त निकया गोहाएन ने बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक
हनुमानगढ़। उपनिवेशन विभाग एवं सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के आयुक्त निकया गोहाएन ने बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर शनिवार को सर्किट हाउस में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस मौके पर 2024- 25 बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि उपलब्धता एवं चिह्निकरण समयबद्ध किया जाए। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन अधिकारियों की प्राथमिकता में रहें। इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री काना राम, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, सीईओ ओपी बिश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।