नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक "उजड़ते आशियाने" का मंचन
हनुमानगढ़। विद्यार्थियों को नशा मुक्त अभियान अंतर्गत जागरूक करने की दृष्टि से विद्यालयों में नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री काना राम द्वारा गठित मानस प्रकोष्ठ की टीम ने जंक्शन के कैनाल कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में शनिवार को नशा मुक्ति जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक "उजड़ते आशियाने" का प्रभावशाली मंचन किया गया। इस प्रस्तुति को देखकर उपस्थित गणमान्य नागरिकों, विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने गहरी प्रेरणा ली। नाटक और गीतों के माध्यम से श्री काना राम के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति का सकारात्मक और सशक्त संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गुरमीत सिंह बराड़ ने टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती सिमरजीत कौर, श्री गगनदीप, श्री विनोद मीणा, श्री कृष्ण चंद्र सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।