भादरा के अटल जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई
हनुमानगढ़। जिले के सभी उपखंडों में गुरुवार को अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। भादरा के पंचायत समिति सभागार में अटल जन सेवा शिविर में जिला कलेक्टर काना राम ने आमजन की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पेंशन, अतिक्रमण, फसल बीमा, जल आपूर्ति, राजस्व संबंधी विवाद एवं अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर परिवाद प्राप्त हुए, जिनकी समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त परिवादों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और समाधान की प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की विषयवस्तु की विस्तृत समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इनका समाधान समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इस अवसर पर भादरा उपखंड अधिकारी कल्पित श्योराण, तहसीलदार, विकास अधिकारी श्रीमती शीला, पंचायत समिति के पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनसुनवाई में आए आवेदकों को उनकी शिकायतों के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक परिवाद को गंभीरता से लिया जाए और जनता को राहत प्रदान करने के लिए समुचित प्रयास किए जाएं।